गर्मियों के मौसम में गायों के लिए चारा पानी की व्यवस्था

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे में धनवाता के पास तपती गर्मी में घायल गोवंश लोग आ रहे हैं आगे खंडेश्वर धाम में हिंदू माता गौ सेवा समिति उपचार केंद्र में घायल गोवंश को सहयोग के लिए लोग हरा चारा सब्जी तरबूज और पानी के लिए सहयोग में आ रहे हैं आगे जिससे इस भयंकर गर्मी में गायों का अच्छे से उपचार हो सके गायों के लिए कूलर व पानी की व्यवस्था की जा रही है मनीष जांगिड़ की बहन व विद्याधर जी सैनी अपनी पोती डॉक्टर इशिका के जन्म दिवस पर उपचार केंद्र में जाकर सहयोग कर रहे ह इसमें विनोद सैनी मुकेश सैनी गोपाल शर्मा अमित जांगिड़ अनूप जांगिड़ सुनील सैनी अभिषेक सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे






