नवलगढ़ तहसील के चिराना गांव में बदस्तूर जारी है,परिंडे बांधने की मुहिम
उदयपुरवाटी / चिराना (सुमेर सिंह राव)
बेजुबान पक्षियों के लिए इस तल्ख धूप में पानी पीने की उम्मीदों को पूरा करते हुए डॉ.राजेंद्र कुमावत द्वारा परिंडे लगाने की मुहिम अभी बरकरार है और अब 22 परिंडे लगाए जा चुके हैं।इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया की आज रविवार को अल सुबह चिराना के मोक्षधाम में परिंडा बांध गया, ऋषिपुरा के सार्वजनिक बड़ गट्टे पर एक परिंडा बांधा गया।इस दौरान रवि कुमार माली,महेंद्र कुमार वर्मा उपस्थित होकर बांधने में सहयोग किया।इससे पूर्व शनिवार को शनि मंदिर परिसर में एक परिंडा बांधा जिसमे सहयोग पंडित महेश भार्गव ने किया।किरोड़ीधाम,कई मंदिर परिसर के साथ ही ऐसी जगह परिंडे बांधे जहां रोज पानी डाला जा सके और पक्षियों की प्यास बुझाने की उम्मीद पूरी हो।
सबसे अनूठी बात तो यह रही की चिराणिया शिक्षण संस्थान में दसवीं बोर्ड में अव्वल अंक लाने वाली बालिका ने भी इस पुण्य काम में भाग लिया और विद्यालय परिसर में बांधे गए परिंडे में अपने हाथो से जल डालकर पुण्य कमाया और नियमित साफ पानी भरने की जिम्मेवारी स्कूल निदेशक ओमप्रकाश सैनी ने ली है।इस दौरान युवा नेता सुरेंद्रकुमार सैनी बाबूलाल ड्राइवर, सूरजभान अध्यापक अनिल बारी,रामचंद्र सिंह,प्रमोद कुमार आदि ने उपस्थित होकर इस पुण्य कर्म के सहभागी बने।