XEN बयाना ने बिजली शिकायत निवारण दल का किया औचक निरीक्षण, कंट्रोल रूम से मिलेगी बिजली व्यवधान की जानकारी
रुदावल ,भरतपुर( सोहनसिंह योगी)
रूदावल। बिजली आपूर्ति की शिकायत के निवारण के लिए डिस्कॉम मे लगी FRT टीम का बयाना XEN विवेक शर्मा ने आज औचक निरीक्षण किया XEN ने बताया की उपभोक्ताओं द्वारा बिजली व्यवधान की शिकायत का समय पर निस्तारण नहीं होने की शिकायत मिली थीं इसी को देखते हुए आज औचक निरीक्षण किया गया है। दोपहर 3 बजे FRT टीम का बंसी पहाड़पुर गाव मे तार जोड़ने के दोरान जांच की गयी उपभोक्ताओं द्वारा की गयी बिजली की शिकायत व उनके निस्तारण की जांच की गयी XEN ने बताया की डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए रूदावल मे FRT दल लगाया हुआ है rudawal क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली संबंधित समस्याओं के लिए 05648222036/8000976233 पर 24 घंटे शिकायत दर्ज करा सकते हैं उनका त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। निरीक्षण के बाद XEN ने फील्ड में ग्रामीण से विद्युत आपूर्ति का फीडबैक लिया व कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए। FRT पर तैनात निजी कर्मचारियों की शिफ्ट सुबह 8,शाम 4 बजे व रात्रि 12 बजे बदलती है। शिफ्ट बदलने के दोरान कार्य नहीं होने की शिकायत पर XEN ने कंपनी प्रतिनिधि को तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए। मौके पर FRT दल मे 3 की जगह 2 कर्मचारी मिलने पर AEN रूपबास को कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं