महुवा पीपलखेड़ा में वाहन का टायर फट जाने के कारण गौतस्कर गौवंश से भरे हुये वाहन को हाईवे पर छोड़कर भागे
महुवा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय के बालाहेडी थाना इलाके के ग्राम पीपलखेडा गाँव मे नेशनल हाईवे पर गौतस्करो द्वारा गौवंश को ठूँसकर भर तस्करी हेतु ले जाये जा रहे पिकअप वाहन का अचानक टायर फट जाने के चलते हुये गौतस्कर उक्त पिकअप वाहन को हाईवे पर मौके पर ही छोड़कर भाग गये।प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाहेडी थाने के कांस्टेबल गिरधर तथा दिलीप कुमार को बुधवार को गश्त करने के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर जाकर देखा कि पीपलखेडा गाँव मे नेशनल हाईवे संख्याँ इक्कीस पर एक पिकअप नम्बर एच आर-66,C-8858 में गौवशं भरा हुआ है जिसका एक टायर फट जाने के कारण गौतस्कर उक्त गौवंश से भरी पिकअप को मौके पर ही छोड़कर भाग गये है तब उन्होंने बालाहेडी थाने पर इसकी सूचना दी तब बालाहेडी थाने से हैड कांस्टेबल उमरावसिहँ मय जाब्ते के साथ पुलिस वाहन लेकर मौके पर पहुँचे तथा उक्त पिकअप की तलाशी ली तों उक्त पिकअप में पाँच गाये व दो सांड कुल सात गौवंश जो कि गौतस्करो के द्वारा मुंह पैर बांधकर ठूँस ठूँस कर भर रखे थे तथा उन सभी गौवंश के हाथ व पैर रस्सियों से बाँध रखे थें
इस दौरान थाना पुलिस बालाहेडी के द्वारा राजस्थान गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुये उक्त पिकअप को गौवंश सहित जब्त किया गया और गौवशं को श्री कृष्ण गोपाल गौशाला में ले जाकर उनके मुंह पैर पर बदी रस्सी को चाकू से काटकर खोलकर पिकअप से बाहर निकाला गया पुलिस थाने पर उक्त गौवंश हेतु चारा व पानी की व्यवस्था नही होने के चलते हुये उक्त समस्त गौवंश को उपखंड मुख्यालय स्थित में स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशालामहुवा के प्रबंधक गौपुत्र अवधेश अवस्थी को अस्थायी रूप से सुपुर्द किया गया जहाँ प्रबंधक गोपुत्रअवधेश अवस्थी द्वारा उन्हे गौशाला मे ले कर वहाँ आवश्यक पशु चिकित्सको को बुलाकर उनका इलाज कराते हुये चारे पानी की व्यवस्था कराई गई।