महात्मा गांधी कॉलेज मेंविश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महात्मा गांधी टी.टी.कॉलेज महुवामें बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । प्रत्येक वर्ष की भांति 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक प्रहलाद कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं प्राचार्य डॉ. मोहन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी को प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए महती भूमिका निभानी होगी। हमारे पूर्वजों ने हमें संस्कारों में प्राकृतिक संरक्षण का पाठ पढ़ाया है। एक जिम्मेदार नागरिक की तरह पर्यावरण संरक्षण हमारा संकल्प होना चाहिए। प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें भाषण एवं कविता पाठ किया गया इसके बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा महाविद्यालय में पौधा रोपण किया गया कार्यक्रम समापन के दौरान पर्यावरण प्रवक्ता श्री कुलदीप सिंह जी ने प्रकृति को हो रही हानि के द्वारा पृथ्वी पर हो रही घटनाओं जैसे ओजोन परत अम्लीय वर्षा एवं अन्य तरह की बीमारियों के प्रति सजग और जागरूक होने के बारे में बताते हुए कार्यक्रम का समापन किया| इस अवसर पर विश्व पर्यावरण रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर अन्य प्रवक्ता गण डॉ. नीरज कुमार तिवारी, छैल बिहारी, श्रीमती मीरा धाकड़, संतोष कुमार शर्मा , महेश सैनी, श्याम प्रताप, डॉ. धीरज जैन , डॉ. गोपेश शर्मा, हर्ष कुमार शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, विक्रम, देवेन्द्र सिंह, महेश कुमार, दिलीप, हरिओम सैन, श्रीमती कोमल शर्मा आदि उपस्थित रहे।