बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 5वीं, कक्षा 8वीं एवं कक्षा 10वीं के उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के प्रतिभावान विधार्थियों को किया सम्मानित

वैर भरतपुर .....उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर, वैर में शैक्षणिक सत्र् 2023-24 की बोर्ड परीक्षा में प्रविष्ट कक्षा 5 वीं बोर्ड परीक्षा में A Grade,कक्षा 8 वीं बोर्ड परीक्षा में A Grade एवं कक्षा दशवीं बोर्ड परीक्षा में 60% से 95% अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान भैया-बहिनों का सम्मान समारोह मनाया गया। इस स्वर्णिम अवसर पर बोर्ड परीक्षा 2023-24 के समस्त प्रतिभावान भैया-बहिनों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु महावर , अध्यक्षता घीसीराम शर्मा, विशिष्ट अतिथि आनन्द प्रकाश धावाई ,स्थानीय उप समिति के व्यवस्थापक घमण्डी लाल मीणा , एवं परशुराम ,प्रधानाचार्य गोरधन प्रसाद शर्मा, ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में आगन्तुक महानुभाव,समस्त अभिभावकगण,विद्या मन्दिर के समस्त आचार्य-आचार्या एवं समस्त भैया--बहिन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भैया-बहिनों के उज्ज्वल भविष्य हेतु समस्त अतिथियों के द्वारा शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के अन्त में समस्त भैया-बहिनों एवं आगन्तुक अभिभावक बन्धुओं का विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य गोरधन प्रसाद शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।






