सर्व धर्म मैत्री संघ के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती पर मूर्ति माल्यार्पण और संगोष्ठी आयोजित
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की सभागार में अखिल भारतवर्षीय शिक्षक महासंघ एवं सर्वधर्म मैत्री संघ की सहभागिता में महाराणा प्रताप की जयंती पर मूर्ति माल्यार्पण और विचार गोष्ठी का सफ़लता पूर्वक आयोजन हुआ । संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने मां सरस्वती व महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष पुष्प अर्जित कर वीर पराक्रमी को नमन किया । कॉलेज के प्राचार्य मनोज बेरवाल मुख्य अतिथि थे एवं अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ के महामंत्री प्रोफेसर उपाध्याय की अध्यक्षता में गोष्ठी का कार्यक्रम हुआ ।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर उपाध्याय और जितेंद्र मारोठिया जैसे इतिहासकारों ने महाराणा प्रताप की जीवन और गौरव गाथा पर प्रकाश डाला । मेवाड़ के सपूत ने किस प्रकार हल्दीघाटी का युद्ध घास की रोटी खाकर जंगल में रहकर विजय हासिल की । कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर जीना ने किया ।
इस अवसर पर सर्व धर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन , फादर कॉस्मो शेखावत, डॉ राकेश कटारा, सूरज गुर्जर, मोहम्मद अली बोहरा, मोहम्मद खान, आशा बहन जी , हरदीप सिंह व अन्य प्रोफेसर, शिक्षक कर्मी मौजूद थे।