रामगढ़ गोविंदगढ़ रोड पर रूपारेल नदी के पुल से गिरी मोटरसाइकिल एक की मौत दो घायल

गोविंदगढ़-रामगढ़ मार्ग पर चिड़वाई के समीप रूपारेल नदी के ऊपर बने पुल से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
हेडकॉस्टेबल तेजाराम ने बताया कि रेशम पुत्र दर्शन सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी बरवाड़ा अपनी पत्नी दीपो बाई एवं पौते रविंद्र पुत्र दलबीर के साथ गोविंदगढ़ जा रहा था । जहां चिड़वाई के समीप रूपारेल नदी के ऊपर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और मोटरसाइकिल सहित तीनों नदी में गिर गए।
जहां घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों ने दीपो बाई पत्नी रेशम सिंह उम्र 50 वर्ष को मृत घोषित कर दिया वही घायल रेशम सिंह का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ पर जारी है घटना में उनके पोते रविंद्र पुत्र दलबीर निवासी 13 वर्ष का हाथ फैक्चर हो गया जिसे अलवर रैफर किया गया है। पुलिस द्वारा मृतक दीपो बाई के शव पोस्टमार्टम करवा कर सब परिजनों को सौंप दिया ।






