भव्य शास्त्र शोभा यात्रा के साथ हुई श्रुत पंचमी महोत्सव पर जैन पाठशाला की मंगल कलश स्थापना
जयपुर (कमलेश जैन) श्री दिगंबर जैन मंदिर, गायत्री नगर ,महारानी फार्म , दुर्गापुरा में श्रुत पंचमी महोत्सव के पावन अवसर पर 11 जून को साय 7:30 बजे भव्य शास्त्र पालकी शोभायात्रा जिन मंदिर से विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर जी तक निकाली गई । मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबडा ने अवगत कराया की श्रुत पंचमी के अवसर पर मंदिर जी से रजत चांदी की पालकी में शास्त्र विराजमान कर एवं सभी महिला व पुरुषों ने शास्त्र सिर पर विराजमान कर बैंड बाजों, जैन ध्वज के साथ शोभायात्रा निकाली गई उक्त शोभायात्रा में जैन पाठशाला स्थापना के मंगल कलश सुनील- लता सोगानी ,उदयभान जैन-अनिता बडजात्या, निर्मल -अनिल गदिया बयाना वाले , बसंत-बीना बाकलीवाल परिवार लेकर शोभायमान हो रहे थे।
शोभायात्रा मंदिर जी में पहुंचकर नीचे तलघर में धर्म सभा आयोजित की गई , धर्म सभा में दीप प्रज्जवलन सुनील लता सोगानी ने किया। मंगलाचरण सुनंदा अजमेरा ने व मंगल नृत्य बालिका द्वारा किया गया, तत्पश्चात मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छावड़ा, अरुण शाह, राजेश बोहरा, पदम झांझरी ,संतोष गंगवाल ,संतोष रावंका, अनिल गोधा आदि पदाधिकारियों ने सभी पुण्यार्जक परिवारों का, पं. वीरेन्द्र जैन ,पं. अजीत शास्त्री का स्वागत किया तत्पश्चात मंत्रोच्चारण के साथ जैन पाठशाला के चार कलश पुण्यार्जक परिवारों ने स्थापित किए।
मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अरुण शाह ने बताया कि गायत्री नगर में जैन पाठशाला की स्थापना हो चुकी है, जिसमें बालक बालिकाओं के साथ सभी के लिए स्वाध्याय कक्षाएं लगेगी , इस अवसर पर पं. वीरेंद्र जैन ने श्रुत पंचमी के बारे में विस्तृत रूप से समझाया, पं. अजीत शास्त्री ने जैन पाठशाला की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। जैन पाठशाला का संयोजक मंजू सेवा वाली, अनीता बडजात्या, प्रमिला जैन, किरण बिल्टी वाले को बनाया । कुशल मंच संचालन अरुण शाह द्वारा किया गया ,आभार आलोक शाह द्वारा व्यक्त किया।