राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर जहाजपुर थाने के तीन कार्मिकों को मिला सर्वोच्च, अति उत्तम, उत्तम सेवा चिन्ह
जहाजपुर (आज़ाद नेब) राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह 2024 के अवसर पर जिले के समस्त थानाधिकारी एवं वृताधिकारी व समस्त पुलिस जाप्ता द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। पुलिस विभाग में सराहनीय कार्य करने पर जहाजपुर थाने के तीन कार्मिकों को सर्वोच्च सेवा चिन्ह, अति उत्तम सेवा चिन्ह, उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया गया।
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह में कर्मचारी / अधिकारीगण को उनके सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कावंत द्वारा डीजीपी डिस्क/उत्तम / अति उत्तम एवं सर्वोच्च सेवा चिन्ह मय प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा को अपराध, प्रशासन, कानून व्यवस्था एवं इंटेलिजेंस के क्षेत्र मे सराहनीय कार्य करने पर महानिदेशक प्रशस्ति - पत्र एवं जहाजपुर थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक भागचंद वैष्णव को सर्वोच्च सेवा चिन्ह, सहायक उप निरीक्षक नजमू साकिब को अति उत्तम सेवा चिन्ह, कांस्टेबल प्रभू लाल (एपीपी) को उत्तम सेवा चिन्ह से नवाजा गया।
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह 2024 के दौरान मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया गया जिसमें दो टीमें बनाई गई एक टीम के कप्तान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कावंत व दुसरी टीम के कप्तान एसडीएम सुनिल पुनिया रहे। जिला शाहपुरा के स्कूली बच्चों को थाना भ्रमण करवाया जाकर थानों की कार्यप्रणाली संबंधित जानकारी दी गयी जिला पुलिस द्वारा किये गये अच्छे कार्य- कलाप एवं ऐसे महत्वपूर्ण केस जिनमें आरोपी को सजा दिलवायी गयी हो के बारे में जानकारी दी गयी एवं जिला शाहपुरा के सभी थानो पर स्कूली बच्चों द्वारा अलग - अलग थीम पर चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे बच्चो को थाना स्तर पर सम्मानित किया गया तथा इनमे से जूरी द्वारा चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे बच्चो को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जावेगा।