अलवर लोकसभा से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव पहुंचे भिवाड़ी
भिवाड़ी (मुकेश शर्मा)
अलवर लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद भूपेंद्र यादव केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री आज भिवाड़ी पहुंचे जहां उन्होंने मिलकपुर के बाबा मोहन राम काली खोली धाम पर माथा टेककर अपनी धन्यवाद यात्रा की शुरुआत की। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजस्थान के पर्यावरण मंत्री और हिंदुस्तान के वन और पर्यावरण मंत्री दोनों मिलकर अलवर जिले का और पूरे देश और राजस्थान का विकास करेंगे, जो भी संभव होगा वह अलवर के विकास के लिए किया जाएगा साथ ही उन्होंने अलवर लोकसभा के समस्त मतदाताओं को उनको जिताकर लोकसभा में भेजने का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर एक पीड़ित महिला भी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से मिलना चाहती थी, वह इतना दुखी थी कि उसने कहा कि वह इच्छा मृत्यु का वरण करना चाहती है। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने उन्हें मंत्री जी से नहीं मिलने दिया, और जिला कलेक्टर एवं एसपी ने उन्हें वहीं से घर जाने को कहा। साथ ही भिवाड़ी की मुख्य समस्याओं पर अधिकारियों से फीडबैक लिया गया। इस अवसर पर उनके साथ राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, तिजारा विधायक महंत बाबा बालक नाथ योगी, पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह यादव, पूर्व सभापति संदीप दायमा, वर्तमान सभापति भिवाड़ी शीशराम तंवर सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पुलिस, प्रशासन एवं आमजन उपस्थित रहे।