तृतीय शिक्षक नौकरी भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण
अलवर ,राजस्थान
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के लिए राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
महिलाओं को मिलेगा विशेष लाभ
मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील निर्णय से राज्य में महिलाओं को बड़ा लाभ मिलेगा। सीएम के इस फैसले से अनेक महिलाओं के सपने साकार होंगे। राज्य में महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह फैसला आगे चलकर मील का पत्थर साबित होगा। इससे ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आत्मनिर्भर बन पाएंगी। उन्हें रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर होकर सशक्त बनकर उभरेगी। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत दर्ज करते हुए राज्य की सत्ता पर काबिज हुई और राज्य में बीजेपी सरकार हर दिशा में विकास के नए आयाम स्थापित को तैयार है। इस क्रम में सीएम भजनलाल शर्मा का यह फैसला काफी अहम एवं महिलाओं के सशक्तिकरण में माना जा रहा है।
- कमलेश जैन