अवैध खनन के आरोपी को ट्रैक्टर मय ट्रोली जब्त कर किया गिरफ्तार

तखतगढ़ (बरकत खा)
तखतगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में अवैध बजरी परिवहन करने वालों के खिलाफ में हुई कार्रवाई तखतगढ़ थाना हल्का चाणोद चौकी इंचार्ज ने मुखबिर की सुचना पर अवैध बजरी खनन के विरुद्ध कार्यवाही एक ट्रैक्टर मय ट्रोली जब्त कर एक मुलजिम गिरफ्तार किया है, थाना अधिकारी भगाराम मीना ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन करते भैराराम पुत्र रघुनाथराम सीरवी उम्र 38 वर्ष निवासी नवागुडा पुलिस थाना गुडा एन्दला जिला पाली को गिरफ्तार किया है, आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सुचना दे दी है।
चाणोद चौकी प्रभारी मोडाराम ने गस्त के दौरान व मुखबिर की सुचना पर बिठूडा पिरान नदी में से ट्रैक्टर ट्राली द्वारा अवैध खनन कर बजरी को बिठूडा पिरान से नवागुडा बालराई की तरफ जाने की पुर्ण सम्भावना थी जिस पर बिठूडा पिरान में गौशाला के सामने नाकाबंदी कर अवैध रूप से खनन कर बजरी परिवहन करते हुए ट्रैक्टर मय ट्रोली बजरी से भरी हुई को ज़ब्त किया व एक मुलजिम भैराराम सीरवी को गिरफ्तार किया गया।






