उदयपुरवाटी में मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह पर की ईद की नमाज अदा
देश व प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली की मांगी दुआ

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे में सोमवार को ईद उल अजाह ( बकरीद ) ईद के त्यौहार पर उदयपुरवाटी के मेन मार्केट वार्ड नंबर 23 में स्थित जामा मस्जिद से उदयपुरवाटी शहर के काजी इमाम गुलाम रसूल साहब घोड़ी पर बैठकर ढोल ताशा के साथ मेंन मार्केट होते हुए बस स्टैंड शाकंभरी गेट होते हुए ईदगाह मस्जिद पहुंचे l ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अल्लाह की इबादत की l वही समाजजनों ने एक दूसरे को फोन और एसएमएस के माध्यम से भी मुबारक देने का सिलसिला जारी रहा l उदयपुरवाटी शहर के काजी इमाम गुलाम रसूल साहब ने जानकारी देते हुए बताया कि यह त्यौहार हजरत इब्राहिम की याद में मनाया जाता है l शाकंभरी गेट के पास ईदगाह में सुबह 8 बजे ईद की नमाज अदा करवाई ओर देश में अमन और खुशहाल की दुआ मांगी गई l नमाज के बाद हिंदू मुस्लिम भाईचारा भी देखने को मिला l ईदगाह का मस्जिद के बाहर ईद की मुबारक देने के लिए उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी, नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी, पार्षद अब्दुल अज़ीज़ कच्छावा, पार्षद अजय तंसीड,पार्षद माहिर खान, पार्षद गोविंद वाल्मीकि, पार्षद प्रतिनिधि बलाराम सैनी, पार्षद प्रतिनिधि भागीरथ सैनी, अमित अली कच्छावा, शिवप्रसाद चेजारा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी, जमील कुरैशी, संजय खान, अकरम मुगल, इस्माईल लीलगर, अजीज नागोरी, इदरीश बारूदगर, अन्य भारी संख्या में हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे l






