सदर बाजार में हो रहे अतिक्रमण पे जागा नगर परिषद, अतिक्रमण हटाने की दी चेतावनी
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के विभिन्न मार्गों, चौराहों और आम रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ आखिरकार नगर परिषद प्रशासन जाग गया है। बुधवार को नगर परिषद की टीम द्वारा मकराना के बाजार में स्वतः ही अतिक्रमण हटाये जाने हेतु दुकानदारों को चेतावनी दी गई। नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने बताया कि गत कई दिनों से नगर परिषद को शिकायत मिल रही थी कि बाजार में दुकानदारों द्वारा सामान को आगे रखकर एवं चबूतरियां बनाकर आम रास्ते पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसको देखते हुए परिषद द्वारा एक टीम का गठन किया गया
जिसमें स्वास्थ्य निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राठौड़ को प्रभारी नियुक्त किया गया। टीम द्वारा बुधवार को शहर के पाबूजी के चबूतरे से चारभुजा रोड़, मीना बाजार, सदर बाजार होते हुए विजय पैलेस चौक, धूतो का चौक से मेवलिया बड़ तक के दुकानदारो को स्वतः ही अपने दुकान के आगे हो रहे अतिक्रमण को अतिशीघ्र हटाने हेतु पाबंद किया गया। पांबद किये जाने के पश्चात भी कोई दुकानदार अगर अतिक्रमण करते हुए एवं दुकान के आगे सामान रखता हुआ पाया जाता है तो परिषद द्वारा सामान जप्त किया जाकर पैलन्टी राशि की वसूली की जायेगी। आपको बता दें की शहर के सदर बाजार में विभिन्न अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था सुचारू नहीं होने और मुख्य रास्ता संकड़ा होने से जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं कई हाथ ठेला चालक हठधर्मिता दिखाते हुए सड़क के किनारे और रास्तों पर ठेले खड़े रखते है। जिन पर ठोस कार्यवाही की आवश्यकता है।