विप्र महापंचायत 19 मार्च को जयपुर में, तैयारियों को लेकर नागौर में हुई चर्चा

Mar 16, 2023 - 01:43
Mar 16, 2023 - 02:39
 0
विप्र महापंचायत 19 मार्च को जयपुर में, तैयारियों को लेकर नागौर में हुई चर्चा

मकराना,नागौर(मोहम्मद शहजाद)

आगामी 19 मार्च को जयपुर में होने वाली विप्र महापंचायत की नागौर शहर में तैयारियों की समीक्षा हेतु नागौर शहर के खंडेलवाल भवन में बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु चर्चा की गई। इस दौरान भोजराज सारस्वत ने बताया कि आगामी 19 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाली विप्र महापंचायत को लेकर समाज में जबरदस्त उत्साह है विशेषकर युवाओं में।
बैठक में जयपुर कूच की रूपरेखा पर सबने अपने विचार रखे और साथ ही अब तक हुए प्रचार प्रसार से मिले जनसमर्थन से भी बैठक में जोश नजर आया। घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सम्पर्क कर निमंत्रण देने का भी निर्णय किया गया। बैठक में भीकम चन्द शर्मा, रामेश्वर लाल सारस्वत, नन्द कुमार शर्मा, आनन्द पुरोहित, सुरेश पारीक, मनीष पारीक, पार्षद यति राज धनावत, विशाल शर्मा, श्याम लाल उपाध्याय, लिखमा राम सारस्वत, पवन सारस्वत, प्रतीक पारीक, राजू जोशी, कृष्ण आसोपा, राम प्रसाद सारस्वत, रामाकिशन शर्मा, रूपचंद शर्मा ,दिनेश कुमार उपाध्याय,  संतोष उपाध्याय ,राजेश ओझा, छोटू लाल तिवारी, हनुमान प्रसाद ओझा, रविंद्र गौड़, राम बल्लभ पारीक, दिलीप पारीक, नरेश पारीक, रामदेव शर्मा, अनिल कुमार ओझा, भरत उपाध्याय, पंडित कैलाश सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित थे।
बैठक में तय किया गया कि जयपुर चलने के लिए व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप देने के लिए गुरुवार 16 मार्च शाम साढ़े छह बजे गायत्री भवन चिंडकावाड़ी में बैठक रखी गई, जिसमें समाज अधिकतम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति का आह्वान किया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................