उकरूद मैं भागवत कथा में बतायागोवर्धन पूजा का महत्व

Jun 19, 2024 - 23:09
 0
उकरूद मैं भागवत कथा में बतायागोवर्धन पूजा का महत्व

महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)

 महुवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतउकरूद मैं पूर्व सरपंच राम फूल कालूराम मीणा के यहां चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ समारोह कथा में बुधवार को भागवत आचार्य जीने बाल लीलाओं के साथ भगवान गोवर्धन की पूजा के बारे मेंबताया कि प्राचीन काल से बृज प्रदेश मैं दीपावली के दूसरे दिन नंद बाबा एवम् समस्त ब्रजवासी इंद्रदेव की पूजा किया करते थे जिससे इंद्रदेव का अभिमान बहुत बढ़ चढ़ गया था और भगवान किसी का अभिमान रहने नहीं देते हैं यह उनका स्वभाव है, जब श्री कृष्ण ने ब्रजवासियों को प्रेरित कर के गोवर्धन की पूजा आरम्भ कराई तो इंद्र बहुत नाराज हुए और प्रलय के मेघ को बुलाकर बृज को बहाने का आदेश दे दिया घनघोर बारिश होते देखा तो ब्रजवासी घबरा गए तब भगवान श्री कृष्ण ने अपने भक्तों की रक्षा के लिए 7 कोष के विशालकाय गिर्राज पर्वत को अपनी कनिष्ठका ऊँगली पर धारण कर के बजवासीयों का संकट दूर किया तब से लेकर आज तक बृज मैं गिर्राज महाराज की जय जयकार होती है

जहाँ देश से ही नहीं विदेशी लोग भी आते हैं बड़े भाव से परिक्रमा करते हैं और गिर्राज महाराज की कृपा से सभी की मनोकाएं पूर्ण होती हैं। इस अवसर पर बाबा बालक दास जी महाराज, कालू पटेल, हरि सिंह ,राजेश, गिर्राज पाखर ,भगत पाखर ,गोवर्धन सेन, प्रकाश पीलवा ,कमलेश, खुशीराम, संतराम ,  घनश्याम योगी, मानसिंह,  नानक पटेल, रिंकू ,भगवान सहाय गढ़ हिम्मत सिंह, घनश्याम मंडावर, संतोष सेन, शाहिद सहित अनेक पंच पटेल व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................