संदिग्ध हालत में मृत मिले दो चिंगारा हिरण ग्रामीणों में आक्रोश

अनूपगढ़ जिले की रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के गांव 2 एलसी की रोही मे दो चिंगारा हिरण हिरण म्रत अवस्था मे मिले, घटना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी अशोक सिंह शेखावत की टीम पहुंची, मौके पर ग्रामीण ने शिकारियों द्वारा गोली मारकर हिरणो की हत्या की आशंका जताई, वन विभाग अधिकारी अशोक सिंह शेखावत ने डॉक्टरों की टीम को बुलाया मौके पर वन्य जीव प्रेमियों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया, मामले का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा
लेकिन ग्रामीण हिरण शिकार करने वाले शिकारियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं वही आक्रोशित ग्रामीणों ने पदमपुर जैतसर मार्ग को किया बंद जैतसर एसएचओ दल बल सहित मौके पर पहुंचे
- संजय बिश्नोई






