योग दिवस पर खुला विद्यालय,छात्रों सहित गुरुजनों ने किया योगाभ्यास
संजय बागड़ी (कोटकासिम)
शुक्रवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बीच विश्व योग दिवस के उपलक्ष में राजकीय विद्यालयों में चहल पहल दिखाई दी। हालांकि यह चहल पहल कुछ समय के लिए ही दिखाई पड़ी। विश्व योग दिवस के इस मौके पर क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांगल सालिया में भी योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय स्टाफ सदस्यों,ग्रामीणों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित ग्रीष्म अवकाश के चलते अपने मूल विद्यालय में नही पहुंच पाने वाले स्थानीय शिक्षकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक होशियार सिंह यादव द्वारा विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया। इस दौरान यादव ने विद्यार्थी जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने बताया कि किस प्रकार से ध्यान हमारी एकाग्रता को बढ़ाता है तथा शारीरिक, मानसिक व सामाजिक स्तर पर सामंजस्य स्थापित करने में भी यह अपनी एक अहम भूमिका निभाता है।
इस दौरान बाबूलाल यादव,रणसिंह यादव,बिसंबर दयाल,मनोज कुमार,विजयपाल यादव,राजेश कुमार,संजय शर्मा,होशियार सिंह,दीपक गुप्ता,अशोक कुमार,हुकमसिंह यादव,सुशीला यादव सहित ग्रामीण व काफी संख्या में विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।