राजकीय पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन
रामगढ़ ,अलवर (अमित भारद्वाज)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर में लोगों ने भढ चढ़ कर हिस्सा लिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कस्बा अलावडा के राजकीय पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामुहिक रूप से योग शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक चौधरी चरणसिंह प्रशिक्षिका करिश्मा चौधरी और अध्यापक महेंद्र खत्री द्वारा योग के विभिन्न प्रकार के आसन कराने के साथ साथ किस योग से कौनसी बिमारी में लाभ मिलता है इसके बारे में भी जानकारी दी गई।
योग शिविर में सीनियर सैकेंडरी विद्यालय स्टाफ, बच्चों सहित ग्राम पंचायत स्टाफ,समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आयुर्वेद चिकित्सा विभाग और चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीणों ने भाग लिया जिसमें विद्यालय के अलावा विभिन्न विभागों से आए अधिकारी कर्मचारी योग करने के बजाय फोटो खींचते नजर आए ।
इस दौरान मास्टर महेंद्र भूषण खत्री, अयूब खान,कुंती, अंजु यादव, पुष्पा यादव, बाबूलाल सैनी,अनील शर्मा, हर्षित गेरा, प्रहलाद सिंह,गीता सैनी,गीता जांगिड़, हरजीत कौर,वैध औमप्रकाश चौधरी,उपवैध अतुल कुमार सैनी, डाक्टर कृष्ण कुमार, डाक्टर जावेद खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे। वंही दूसरी तरफ़ ग्राम पंचायत चौमा के सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में योग शिविर का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय स्टाफ सहित सरपंच पति रघुवीर सैनी सहित अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया।