भगवान जगन्नाथ के मेले की तैयारी प्रारंभ
राजगढ़ ( अलवर)
कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में पूर्णिमा 22 जून 24 को देव स्नान भगवान जगन्नाथ का 108 जल कलशो और पंचामृत से अभिषेक प्रातः काल सवा नौ बजे किया जाएगा।
मंदिर के महंत मदन मोहन शास्त्री एवं पंडित रोहित शर्मा ने बताया कि देव स्नान पूर्णिमा पर भगवान जगन्नाथ को 108 जल कलशो और पंचामृत से अभिषेक कराया जाएगा अभिषेक के पश्चात भगवान जगन्नाथ का गणेश रूपी श्रृंगार किया जाता है भगवान जगन्नाथ पन्द्रह दिनों के लिए गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे जहां उनकी औषधि युक्त काढ़े आदि से उपचार आदि का इलाज किया जाएगा।
पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान जगन्नाथ को स्नान कराने के के बाद ज्वर पीड़ा होती है और ज्वर पीड़ा से निजात दिलाने के लिए उन्हें पन्द्रह दिनों के लिए गर्भ गृह में विराजमान कराया जाता है जहां उनका औषधि युक्त काढ़े आदि से इलाज किया जाता है।
आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा 6 जुलाई 2024को भगवान जगन्नाथ गर्भ गृह बाहर आकर भक्तों को दर्शन देंगे। इसके बाद 7जुलाई की सांयकाल भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी।