अभिवृद्धित राशि डीबीटी हस्तांतरण हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम 24 को:मुख्यमंत्री पेंशनर्स से 24 को करेंगे वीसी के माध्यम से संवाद
भरतपुर (कोश्लेंद्र दतात्रेय)
भरतपुर, 22 जून। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे वृद्धावस्था पेंशन, एकलनारी पेंशन, परित्यक्ता पेंशन, दिव्यांग पेंशन में 1 अप्रैल 2024 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अब यह राशि 1 हजार से बढ़ाकर 1150 रूपये कर दी गई है। इस सम्बंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की अभिवृद्धित राशि डीबीटी हस्तांतरण एवं पेंशनर्स के साथ माननीय मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन वीसी के माध्यम से 24 जून 2024 को प्रातः 11 बजे से यूआईटी ऑडोटोरियम, भरतपुर में किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ आरआईसी, जयपुर से करेंगे, लाइव टेलीकास्ट के जरिए जिला एवं ब्लॉक के पेंशनर्स कार्यक्रम से जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से एक साथ सभी जिलों के सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के बैंक खातों में अभिवृद्धित राशि हस्तांतरित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जिला कलक्टर ने उक्त कार्य के सफल आयोजन हेतु संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को नोडल अधिकारी, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर विभागवार सम्बंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम हेतु समस्त उपखण्ड अधिकारियों को नोडल अधिकारी एवं समस्त विकास अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ समय पर कार्यक्रम से सम्बंधित सम्पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करें।