ग्राम विकास अधिकारी के साथ हाथापाई व सरकारी रिकॉर्ड फाडने का मामले में पंचायतीराज संघ ने रामगढ़ थाने का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन

एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।

Jun 25, 2024 - 19:42
 0
ग्राम विकास अधिकारी के साथ हाथापाई व सरकारी रिकॉर्ड फाडने का मामले में पंचायतीराज संघ ने रामगढ़ थाने का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन

रामगढ़ (अलवर / राधेश्याम गेरा) पंचायतीराज संघ के समस्त कर्मचारियों ने ग्राम विकास अधिकारी के साथ किए गए अभद्र व्यवहार सरकारी दस्तावेज फाड़ने के मामले में  पंचायत समिति सभागार में बैठक आयोजित कर विरोध प्रदर्शन करते हुए पहले रामगढ थाने का घेराव किया। उसके पश्चात रामगढ़ एसडीएम नीतू करोल को आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा । थाना और एसडीएम कार्यालय के बाहर आक्रोशित कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की ।
 एलडीसी भूपेश शर्मा ने बताया कि 13 जून को ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन मीणा पुत्र महादेव मीणा अपनी ग्राम पंचायत सैंथली कार्यालय में जा रहा था तो रामगढ़ गोविंदगढ़ रोड़  पर उसी ग्राम पंचायत के एक व्यक्ति बजरंग सिंह पुत्र रघुवीर सिंह जाति राजपूत निवासी मंगलेशपुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में से नाम काटने से खफा होकर घेर लिया । उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की । जब ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन मीणा ने विरोध किया तो उसे जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर दिया । साथी उसे जान से मारने की धमकी दी गई । इस संदर्भ में ग्राम विकास अधिकारी ने 14 जून को रामगढ़ थाने पर एससी एसटी एक्ट व राजकार्य में बाधा और मारपीट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया । उधर आरोपी अपनी पत्नी को साथ लेकर  महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए क्रॉस में मुकदमा दर्ज कर दिया । रिपोर्ट दर्ज हुए 10 दिन हो गए लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पंचायतीराज संघ के समस्त ग्राम विकास अधिकारीयों सहित समस्त कर्मचारियों ने पंचायत समिति सभागार में मीटिंग की उसके पश्चात निर्णय लिया कि आरोपी को सजा दिलाने के लिए प्रदर्शन किया जाएगा । आज तो केवल थाने का घेराव कर डीएसपी के नाम ज्ञापन सौंपा और उसके पश्चात एसडीएम को भी ज्ञापन दिया है यदि दो दिन के अंतराल में गिरफ्तारी नहीं हुई तो मजबूरन हमको उग्र आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी ।

ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन मीणा का कहना है कि आरोपी बजरंग का प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में मकान का नाम आया था । पंचायत समिति के द्वारा जांच करने पर सक्षम परिवार का होने के कारण उसका नाम लिस्ट में से काट दिया गया इसी बात को लेकर वह खफा होकर मुझसे लड़ाई झगड़ा करने को उतारू हो गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................