ग्राम विकास अधिकारी के साथ जातिसूचक अपशब्द इस्तेमाल कर मारपीट करने वाले दोषी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही ना होने से आक्रोशित वीडीओ और कर्मचारी हुए लामबंध: उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी
रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा ) ग्राम विकास अधिकारी के साथ जाती सूचक अपशब्द इस्तेमाल कर मारपीट करने वाले दोषी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही ना होने से आक्रोशित समस्त ग्राम विकास अधिकारी और कर्मचारी हुए लामबध उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी। सैंथली ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन मीणा के साथ उसी ग्राम पंचायत क्षेत्र के एक व्यक्ति बजरंग राजपूत द्वारा रामगढ के गोविंदगढ़ रोड़ पर शिवा के कारखाने के पास दिनांक 13/6/24 को जाती सूचक अपशब्दों के साथ मारपीट करते हुए नरेगा मस्ट्रोल के कागजात फाड दिए गए थे।
पीड़ित ग्राम विकास अधिकारी द्वारा उसी दिन रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस द्वारा आजतक कोई कार्यवाही ना होने से आक्रोशित हो आज 25 रामगढ़ पंचायत समिति सभागार में समस्त ग्राम विकास अधिकारी और कर्मचारियों ने बैठक कर विरोध जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से अन्य ग्राम विकास अधिकारीयों और कर्मचारियों का मनोबल गिरता है। साथ ही हमेशा भय की संभावना बनी रहती है इसलिए सभी एकजुटता दिखाते हुए दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि पुलिस प्रशासन शीघ्र कार्यवाही नहीं करता है तो हमें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।