मालाखेड़ा क्षेत्र में ट्रॉले की टक्कर से दो बाइक सवार मजदूर गंभीर घायल

अलवर ,राजस्थान
अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर गांव के समीप मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बिजवाड़ नरूका गांव निवासी चाचा-भतीजा शक्ति सिंह और मनीष रोज की तरह मजदूरी के लिए बाइक पर सवार होकर निकले थे। जब वे मानपुर के पास पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार ट्रॉले ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को मालाखेड़ा के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और आगे के उपचार के लिए उन्हें अलवर रेफर किया जा सकता है। हादसे की सूचना पर मालाखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रॉले को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- अनिल गुप्ता






