राजकीय विद्यालयों में कमरा निर्माण हेतु 4.95 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी
पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षामंत्री मदन दिलावर का जताया आभार।
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) राज्य सरकार द्वारा चौमूं विधानसभा क्षेत्र में संचालित राजकीय विद्यालयों में कमरा निर्माण के लिए 4 करोड़ 95 लाख की राशि स्वीकृत की है। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार जताया है। जिनमे राजकीय उच्च माध्यमिक विधायक झिड़ा में 4 कमरे 47.10 लाख, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शहीद लूणकरण मोरिजा में 4 कमरे हेतु 47.10 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रणजीतपुरा में 3 कमरे हेतु 29.60 लाख, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जोड़ला की ढाणी चीथवाडी में 4 कमरे हेतु 47.10 लाख, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खादी बाग चौमूं में 4 कमरे हेतु 47.10 लाख, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गोरियाँ टीबा किशनपुरा में 4 कमरे हेतु 47.10 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगोरिया की ढाणी चीथवाडी में 2 कमरे हेतु 31.17 लाख, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुवारडी में 4 कमरे 47.10 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढोढ़सर में 4 कमरे हेतु 47.10 लाख, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय वार्ड 6 चौमूं में 3 कमरे हेतु 29.60 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवपुरा में 5 कमरे हेतु 59.99 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आष्टीकलां में 2 कमरे हेतु 15.93 लाख रुपयों की स्वीकृति जारी की है। पूर्व विधायक शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सभी वर्गों के विकास में विश्वास रखती है, निश्चित ही क्षेत्र के विधालयों में कमरा निर्माण होने से विद्यार्थियों को लाभ होगा।