अवैध संबंध होने के शक पर पति ने आधी रात को सोती पत्नी की चाकू से गला रेत कर की हत्या
भरतपुर (कोश्लेन्द्र दतात्रेय)
भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में अवैध संबंध होने के शक पर एक पति ने आधी रात को सोती पत्नी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने पत्नी के शरीर को पहले तो चाकू से गोदा और फिर खुद सेवर थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी देकर सरेंडर कर दिया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और सुबह आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे उसकी पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था। जानकारी के अनुसार, आरोपी सतेंद्र अपनी पत्नी रजनी और बच्चों के साथ सेवर क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। मंगलवार रात को मृतका रजनी के सिर में दर्द होने पर बच्चों ने मकान मालिक से सिर दर्द की गोली लाकर उसे दी और रजनी गोली लेकर सो गई। उसके बाद बच्चे भी खाना खाकर सो गए। कोई लड़ाई झगड़ा भी नहीं हुआ था। उसके बाद सतेंद्र ने घटना को अंजाम दिया और पुलिस थाने पहुंचा। हत्या की जानकारी मकान मालिक को भी तब मिली जब घर पर पुलिस की गाड़ी पहुंची। पुलिस ने सुबह शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी पति और मृतका के दो बेटी और एक बेटा है।