स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड बना शराबियों का अड्डा, लोग परेशान
तखतगढ़ (बरकत खां)
तखतगढ़ शहर में शराबियों की शराब पीने के बाद मुख्य सड़कों पर हरकतें अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी है। शराब पीने के बाद शराबी शहर में कहीं भी किसी जगह अपना नाटक करना शुरू कर देते है। शहर में दिनों-दिन बढ़ती जा रही शराबियों की इन हरकतों पर रोक लगाने वाला कोई नहीं है। शहर में चाहें बस स्टैंड, , अस्पताल या फिर कोई भी सार्वजनिक स्थान हो ये लोग अक्सर अपना नाटक दिखाते हुए मिल जाते है।
रविवार सुबह भी तखतगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड पर जहा लाखों की लागत से बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए बैठने के लिए कुर्सी रखी पर आए दिन शराबी उन कुर्सियां पर बैठने व लेटते नजर आते हैं नजारा देखने को मिला। एक शराबी शराब के नशे में टून होकर घंटों तक बस स्टैंड पर पड़ा रहा। मजेदार बात यह रही कि नशे में धूत इस शराबी के पास शराब की बोतल भी पास ही पड़ी थी। शराबी को सड़क पर पड़ा देख जब वहां आसपास कुछ लोगों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन शराबियों से कौन पंगा ले अगर कोई उठाए तो ये लोग गालियां बकने लगते हैं। लोगों का कहना था कि इस व्यस्त बाजार में महिलाएं, युवतियां व स्कूली बच्चे सभी आते-जाते है और इन शराबियों को सड़क पर पड़ा देखकर उनकी भी वहां से निकलने की हिम्मत नहीं होती। बहुत से शराबी तो शराब पीकर बाजारों में गालियां तक निकालते रहते है। जिसका बाजारों में से गुजरने वाले बच्चों व महिलाओं पर बुरा असर पड़ता है। लोगों की मांग है कि प्रशासन को इन शराबियों पर अंकुश लगाने के लिए बाजारों में खुले ठेकों के आसपास पुलिस गश्त शुरू की जाए ताकि इन शराबी तत्वों की बेजार हरकतों से लोगों को निजात मिल सके।