ई कचरा प्रबंधन के लिए किया जागरूक
गुरला (बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में 1 जुलाई से आयोजित हो रहे पर्यावरण सप्ताह समर कैंप के दूसरे दिन आज बालकों को योग प्राणायाम सूर्य नमस्कार के साथ ई कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने बताया कि शिविर के पहले दिन पतंजलि योग समिति भीलवाड़ा के जिला प्रभारी भंवरलाल शर्मा ने बालकों को योग प्राणायाम करावाते हुए कहा कि बालकों को अपने जीवन में आदर्श संस्कारों को सम्मिलित करते हुए। शिविर में आदर्श जीवन जीने की कला सीखनी चाहिए। शिविर प्रभारी एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने आज सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाते हुए बताया कि अपने घरों पर खराब कंप्यूटर, टीवी, एलईडी, मोबाइल फोन ,चार्जर, सीएफएल, फ्यूज बल्ब, ट्यूबलाइट, पुराने रेडियो ,सीडी प्लेयर, चार्जेबल टॉर्च, बैटरीयां, स्पीकर, आदि ई कचरा है। इस ई कचरे विभिन्न उपकरणों (कैपेसिटर, डायोड, ट्रांसफार्मर) पार्ट्स में 1000 से अधिक जहरीले पदार्थ होते हैं, जो मिट्टी और भूजल को दूषित करते हैं हमें इसके उचित निपटान के लिए अगर चालू हालत में है तो संस्थाओं को दान करके खराब है तो पुराने सामान खरीदने वाली दुकानों पर देकर निर्माता को वापस कर सकते हैं और उनके उचित निपटान के लिए रीसाइकलिंग की सुविधा में वह भेज देंगे किसी भी हालत में हमें इन्हें खुले में बाहर नहीं फेंकना चाहिए। इस अवसर पर व्याख्याता सुनील खोईवाल, नाहर सिंह मीणा ,विकास जोशी, सोनू लाल खटीक, कुसुम तोदी, ममता शर्मा, नीलम परिहार, परमेश्वर शर्मा आदि उपस्थित थे।