स्मार्ट फोन के लॉक तोड़ने के साथ उनके IMEI नंबर को बदलने वाली गैंग को पकड़ा,कबाड़ और एक्सचेंज में आए फोन की डिटेल चोरी करते
जयपुर ,राजस्थान
जयपुर शहर की कोतवाली पुलिस ने रायसर प्लाजा में कार्रवाई करते हुए स्मार्ट फोन के लॉक तोड़ने के साथ उनके IMEI नंबर को बदलने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर DCP (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। सामने आया कि ये लोग कबाड़ और एक्सचेंज वाले फोन से ये सारा डाटा चुराते थे। पूछताछ में सामने आया कि ये उन फोन के नंबर को क्रेक करते थे, जो ग्राहक किश्त पर लिए फोन लेते थे।
100 से ज्यादा मोबाइल का IMEI नंबर बदला
DCP (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया- आईटी एक्ट में आरोपी अतुल गुप्ता (36) निवासी सूर्यनगर गोपालपुरा महेश नगर, लोकेश गर्ग उर्फ लालू (30) निवासी महावीर कॉलोनी विस्तार करतारपुरा महेश नगर हाल मांग्यावास मानसरोवर, गौतम सैनी उर्फ गोलू (38) निवासी रविन्द्र नगर जगतपुरा प्रतापनगर और महेश मुरजानी (53) निवासी सेक्टर-16 प्रताप नगर को अरेस्ट किया है।
इससे पहले कोतवाली थाना पुलिस को 30 जून की शाम सूचना मिली कि रायसर प्लाजा में कुछ शॉपकीपर मोबाइल लॉक-अनलॉक करने और IMEI नंबर क्रेक करने का काम कर रहते है। कोतवाली थाना पुलिस ने डीएसटी नॉर्थ के साथ मिलकर रायसर प्लाजा में छापेमारी की। गिरफ्तार चारों आरोपी की इंद्रा बाजार स्थित रायसर प्लाजा में मोबाइल शॉप है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कम्प्यूटर, डेस्कटाप, लॉक तोड़ने और IEMI नंबर क्रेक करने का सॉफ्टवेयर डिवाइस और 250 से ज्यादा मोबाइल जब्त किए है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से करीब 100 से अधिक बदले गए मोबाइल के IEMI नंबर का रिकॉर्ड ट्रेस आउट भी मिले है।