खैरथल में ठेकड़ा के समीप बाइपास पर बनेगा ओवरब्रिज
खैरथल (हीरालाल भूरानी) पिछले लंबे समय से बहुप्रतिक्षित खैरथल में रेल ओवरब्रिज बनाने पर रेल प्रशासन ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसका अविलम्ब कार्य चालू होने की संभावना है।
रेल प्रशासन ने रेलवे फाटक 93 के समीप ठेकड़ा में बाइपास पर बनाए जाने के आदेश राजस्थान स्टेट रोड़ डेवलपमेंट एन्ड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड यूनिट अलवर को दिए है। इस कार्य को करवाने में खैरथल विकास मंच लगातार रेल अधिकारियों के सम्पर्क में रहा। विदित रहे पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में इस कार्य के लिए 50करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत कर दिया था लेकिन चुनावी आचार संहिता लग जाने से व सरकार बदल जाने से मामला खटाई में पड गया था। स्थानीय लोगों ने सासंद सहित कई नेताओं को शहर में रेल फाटक बंद होने पर लगने वाले जाम की विकट समस्या से अवगत कराते हुए ओवर ब्रिज निर्माण की कई बार मांग भी की थी। लेकिन राजनीति के चलते ओवरब्रिज का कार्य लटका हुआ था। अब स्वीकृति मिलने की सूचना पर स्थानीय नागरिकों में ख़ुशी है। उधर, खैरथल विकास मंच ने रेल अधिकारियों का आभार जताया