अतिक्रमण की मार झेल रहा गढ़ीसवाईराम का बस स्टैण्ड और जिम्मेदार उच्चाधिकारीगण है मौन
सब्जी विक्रेता अपनी दूकान लगाते है सीसीरोड व सडक़ पर और आमजन को होती है रोज प्रतिदिन भयंकर परेशानी
अलवर जिले के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गढ़ी सवाईराम कस्बे के नेशनल हाईवे नं.-921 अलवर - महावीरजी मार्ग पर गढ़ीसवाईराम कस्बे के बस स्टैण्ड पर अतिक्रमण ने इस तरह से पैर पसार रखे है कि आने जाने वाले आमजन का सडक़ पार करना ही दूरभर हो रहा है। रैणी थाना की गढ़ीसवाईराम चौकी पुलिस की सुस्त कार्यशैली के चलते बस स्टैण्ड़,पुलिया पर शब्जी की ठेलियो ने जमावड़ा डाल रखा है। उनके आगे शब्जी खरीदने वाले ग्राहको की बाईक भी खड़ी कर दी जाती है।पीडबल्यूडी द्वारा बनाये गये नाले से भी बीस फिट आगे तक सभी दुकानदारो ने अपनी दुकानो का सामान जमा कर अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है। बस स्टैण्ड पुलिया से ग्राम पंचायत द्वारा बाजार जाने के लिए दानो साईड़ तथा खेतो पर जाने के लिए दोनो साईड़ रैंप बना रखे है। लेकिन अतिक्रमण इतना हावी हो रहा है कि बाजार मे बाईक लेकर जाना भी दूभर हो रहा है।
महावीरजी,करोली,बालाजी जाने वाले श्रृद्धालुओं का आना जाना इस मार्ग से ज्यादा रहता है। इसलिए दिन मे कई बार तो लम्बा लम्बा झाम सा भी लग जाता है। इस सन्दर्भ मे ग्राम पंचायत सरपंच भारती बैरवा ने बताया कि दुकानदारो को लगभग चार माह पहले अतिक्रमण हटाने के नोटिस भी दे दिये गये थे तथा एस डी एम रैणी,पुलिस चौकी इंचार्ज गढीसवाईराम को लिखित मे और मौकिक रूप से भी अवगत करा देने के बाद भी आज तक भी कोई कार्यवाही नही हुई। हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा ही बना रहता है।
भारती बैरवा,सरपंच ग्रा.प. गढ़ी सवाईराम का कहना है कि :- बस स्टैण्ड पर अतिक्रमण से जाम लगने के बाबत हमने एसडीएम रैणी तथा गढ़ीसवाईराम चौकी इंचार्ज को अवगत करा देने व दुकानदारो को अतिक्रमण हटाने के नोटिस देने के बाद भी आज तक न तो दुकानदारो ने अतिक्रमण हटाये और ना ही कोई कार्यवाही हुई ।
नवनीत कुमार एस.डी.एम. रैणी उपखण्ड़, का कहना है कि- मै शिघ्र ही जानकारी करवा कर पुलिस जाप्ते के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करवा दूंगा।-