चेन्नई से धोखाधड़ी कर सोने के आभूषण लेकर फरार हुए तखतगढ़ बलाना गांव के दो संगे भाई गिरफ्तार

Jul 5, 2024 - 08:15
 0
चेन्नई से धोखाधड़ी कर सोने के आभूषण लेकर फरार हुए तखतगढ़ बलाना गांव के दो संगे भाई गिरफ्तार

तखतगढ़ (बरकत खां)

चेन्नई से धोखाधड़ी कर सोने के आभूषण लेकर फरार होने के मामले में चैन्नाई पुलिस पहुंची तखतगढ़ बलाना निवासी दो संगे भाइयों को गिरफ्तार ले गई 

तखतगढ़ थाना क्षेत्र के बलाना निवासी दो संगे भाइयों द्वारा तीन महीने पूर्व चेन्नई के एलिफेंट गेट सी 2 पुलिस स्टेशन के अंतर्गत  स्ट्रीट, चौकरपेट पुलिस थाना क्षेत्र से व्यापारी से धोखाधड़ी कर सोने के आभूषण लेकर फरार मामले में बुधवार को चेन्नई पुलिस ओर तखतगढ थाना थानाप्रभारी भगाराम मीना के निर्देश की भुमिका से बलाना गांव में दबिश देकर बलाना निवासी पोसाराम देवासी व उनके भाई मनीष देवासी को चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार किया। अब दोनों मुलजिमो  को चेन्नई पुलिस सुमेरपुर न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश पर चेन्नई के लिए रवाना हुई । मामले को लेकर पुलिस पिछले तीन महीने से पोलाराम देवासी को ढूंढ रहीं थीं। कठिन पुलिस टीम द्वारा लगातार तकनीकी अनुसंधान करते हुए पुलिस को मुखबिर के आधार पर अहमदाबाद के एक मकान में होने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस टीम में भविष्य लेकर प्रोग्राम दिवसों कोआनंदाबाद जिस पर पुलिस टीम ने दबीश देखकर पोलाराम देवासी को अहमदाबाद से अपने हिरासत में लिया। और बुधवार शाम को सीधे बलाना गांव पहुंचे । गुरुवार सुबह में दोनों आरोपियों को लेकर सुमेरपुर न्यायालय के लिए रवाना हुए। दोनों को न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय के आदेश मिलती ही चेन्नई पुलिस चेन्नई लेकर रवाना हुई। और भी खुल सकते हैं राज अन्य पुलिस सूत्रों के अनुसार जानकारी मिल रही है कि चेन्नई में कहीं व्यापारियों का 10 किलो तक सोना लेकर आने की बात सामने आ रही है । लेकिन यह तो जांच पड़ताल करने के बाद मालूम पड़ेगा कितना सोना है ।

चेन्नई के एलिफेंट गेट सी 2 पुलिस स्टेशन के अंतर्गत स्ट्रीट चौकरपेट पुलिस थाना में तखतगढ़ थाना अंतर्गत बलाना निवासी पोसाराम देवासी व उनके भाई मनीष देवासी के खिलाफ में 10 अप्रैल 2024 को 7: 50  ग्राम सोने के आभूषण लेकर भागने का मामला दर्ज है। चेन्नई स्ट्रीट, चौकरपेट थाना प्रभारी के ,ए जयप्रगेश ने बताया कि प्रार्थी सुदीप मायती ने 10 अप्रैल को तखतगढ़ क्षेत्र के बलाना निवासी पोसाराम देवासी एवं मनीष देवासी के विरुद्ध चाकरपेट थाने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................