प्राकृतिक जल स्रोत संरक्षण के अंतर्गत जोहड की पाल पर किया पौधारोपण
टपूकड़ा में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की गाइड्स ने प्रभारी रजनेश के निर्देशन में प्राकृतिक जल स्रोत संरक्षण के अंतर्गत जोहड वाला मंदिर परिसर, हैडपंप एवं तालाब की सफाई के साथ-साथ जोहड की पाल पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय की गाइड्स ने सबसे पहले मंदिर परिसर की साफ सफाई की एवं हेड पंप वाली जगह को पानी डालकर अच्छे से धोया, साथ ही पास वाले तालाब में भी गंदगी को साफ किया जिसमें पॉलिथीन का कचरा एवं अन्य कचरा बाहर ले जाकर डाला। साथ ही जोहड की पाल पर खड्डे खोदकर उसमें पौधारोपण किया और सूखने से बचने के लिए पानी डालकर उसे सुरक्षित कर दिया। साथ ही इस अवसर पर पॉलिथीन का कचरा धरती के लिए खतरा, पॉलिथीन हटाओ ,कपड़े का थैला ले आओ, उक्त स्लोगन लिखी हुई पट्टियों से लोगों को संदेश दिया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रिंसिपल नीलम यादव, प्रभारी रजनेश, सत्य प्रकाश, रोहिताश, दिनेश सहित विद्यालय की कई गाइड्स उपस्थित रहे।
- मुकेश कुमार