प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने किया ‘‘गुरूकृपा सेल्स’’ शोरूम का उद्घाटन

भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा 14 जुलाई। पांसल चौराहे से शारदा चौराहे के बीच 100 फिट स्थित ‘‘गुरूकृपा सेल्स’’ के नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन रविवार को राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली द्वारा किया गया। इस अवसर पर महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली, कर्मचारी संस्थान के जिलाध्यक्ष तोताराम सांखला भी उपस्थित रहे।
गुरूकृपा सेल्स के संचालक व महासभा के जिला महामंत्री सत्यनारायण माली ने बताया कि नये शॉरूम पर ग्राहकों को बिल्डिग मैटेरियल से संबंधित सभी प्रकार के इलेक्ट्रीक, सैनेट्री व सेरामिक्स के सभी ब्राण्डेड आईटम की विस्तृत रेंज किफायती रेट पर एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाये जायेंगे। गुरूकृपा इलेक्ट्रीकल्स पिछले गई वर्षों से ग्राहकों को बेहतर व ब्राण्डेड इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट आकर्षक ऑफर के साथ उपलब्ध करवा रहे है। इस अवसर प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने कहा कि सौ फिट पर इलेक्ट्रीक के साथ अन्य बिल्डिग मटेरियल के बड़े शॉरूम खुलने से क्षेत्रीय लोगों को कई तरह के फायदे मिलेंगे।
इस अवसर पर फूले सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष शंकरलाल गोयल, महासभा के जिलामंत्री मुरलीधर सैनी, कैलाश भभीवाल, धनराज गढ़वाल, सम्पत बुलिवाल, माली समाज के मीडिया प्रभारी रोशन गढ़वाल, राजकुमार गोयल, विनोद माली, मनोज माली, हिम्मत माली, महावीर माली, मांगीलाल गुलगांवा सहित कई लोग उपस्थित थे।






