विद्यालय में नवीन कक्षा कक्षा का हुआ शिलान्यास
विद्यालय के सहयोग में भामाशाहों का योगदान बहुत जरूरी......... दीप सिंह यादव
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पास खातियों की ढाणी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातियों की ढाणी झड़ाया नगर में मंगलवार को जन सहयोग से बनने वाले कक्षा कक्षा का पूर्ण विधि विधान से भूमि पूजन हुआ l विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप सिंह यादव ने बताया कि विद्यालय में जन सहयोग से कक्षा कक्षा का निर्माण करवाया जाना है l इसके लिए मंगलवार को पंडित पवन जोशी द्वारा विधि विधान से पूजा करवा कर रामचंद्र शेखावत, संत बक्श सिंह शेखावत,बंशीधर शर्मा आदि प्रबुद्ध जनों द्वारा नींव लगाकर शिलान्यास किया गया l इस अवसर पर संस्थाप्रधान दीप सिंह यादव ने सभी ग्राम वासियों का जन सहयोग से तीसरा कक्षा कक्ष बनवाने पर आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में संतबक्श सिंह शेखावत , सेवानिवृत अध्यापक ओमप्रकाश बबेरवाल, रामचंद्र गुर्जर, रामनिवास डंडिया, रामावतार गुर्जर, बीरबल गुर्जर आदि ग्रामीण जन मौजूद रहे l विद्यालय स्टाफ से व्याख्याता योगेश शर्मा, प्रवीण कुमार,तरुण कुमार, प्रकाश टेलर, रामगोपाल मीणा, अमित रोलान ने आगंतुक ग्रामीणों , भामाशाहों का आभार व्यक्त किया ।