पचलंगी ओम शिव गौशाला में गायों के लिए स्वामणी का हुआ आयोजन

भामाशाह सुनील गोयल के सानिध्य में हुआ स्वामणी कार्यक्रम का आयोजन
समाज सेवा में हमेशा गोयल परिवार का योगदान महत्वपूर्ण रहता है........... मदनलाल भावरिया
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में स्थित ओम शिव गौशाला परिसर में गायों के लिए स्वामणी कार्यक्रम का आयोजन किया गया l पचलंगी द्वारकेश्वर महादेव मंदिर के भामाशाह एवं सूरत प्रवासी सुनील गोयल के सानिध्य में हुआ गौशाला परिसर में गायों के लिए स्वामणी कार्यक्रम का आयोजन l ओम शिव गौशाला के संरक्षक एवं राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने कहा कि गोयल परिवार का समाज सेवा में हमेशा महत्वपूर्ण योगदान रहता है l गौशाला सरक्षक मदनलाल भावरिया ने बताया कि गोयल परिवार के सुनील गोयल की तरफ से एक साल में गौशाला में चार स्वामणी का कार्यक्रम करवाया जाता है lइस दौरान राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं गौशाला संरक्षक मदनलाल भावरिया, द्वारकेश्वर महादेव मंदिर के भामाशाह एवं सूरत प्रवासी सुनील गोयल, महेंद्र , ओम शिव गौशाला के अध्यक्ष रामलाल बडसरा,गौशाला व्यवस्था राकेश मटोलिया , सुरेश चोटिया,पाचु राम जांगिड़ ,अनिल गोयल , सहित कई लोग मौजूद रहे l






