पर्यावरण को स्वच्छ बनाने और मानव जीवन के लिए उपयुक्त रखने हेतु पौधारोपण ही एकमात्र उपाय - मयंक मालव
राजकीय विद्यालय मांडपुर में किया पौधारोपण
अंता (बारां) अमृत पर्यावरण महोत्सव अभियान के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मांडपुर में सोमवार को पौधारोपण किया गया, जिसमे विद्यालय स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों के सहयोग से विद्यालय परिसर सहित आस पास क्षेत्र में पौधे लगाए। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान शीशम, नीम, नींबू ,जामुन, कनेहर सहित कई तरह के छायादार, फलदार और औषधिय पौधे लगाए गए, साथ ही पौधों की पशुओं से सुरक्षा और उनमें पानी डालने की शपथ भी ली गई।
इस दौरान संस्था प्रधान ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने और मानव जीवन के लिए उपयुक्त रखने हेतु पौधारोपण ही एकमात्र उपाय है इसलिए हमे अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। वहीं अध्यापक रासबिहारी ने विद्यार्थियों को बताया कि असल में पौधे ही हमारे प्राण दाता है और इनके बिना मानव जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है ।इस मौके पर मयंक मालव, रासबिहारी मालव ,अरविंद कुमार शर्मा, संगीता बागड़ी, शमशुन निशा,राहुल चौहान और स्थानीय ग्रामीणों सहित काफी संख्या में विधार्थी मौजूद रहे।