कॉलेज से बैटरी चोरी करने के मामले में आरोपी चढ़ा कोटकासिम पुलिस के हत्थे
कोटकासिम (संजय बागड़ी) क्षेत्र के बीबीरानी राजकीय पीजी कॉलेज से 40 बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने के बाद से लगातार पुलिस की नजरों से ओझल चल रहे एक आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी हैं वहीं आरोपी से चोरी का कुछ माल भी बरामद किया है।
कोटकासिम थाना अधिकारी नंदलाल सिंह जांगिड़ ने बताया कि बीबीरानी के स्नातककोत्तर महाविधालय के सहायक कर्मचारी सुरेंद्र सिंह ने गत 22 फरवरी को थाने में मामला दर्ज करवाया जिसमे उसने बताया कि कॉलेज परिसर में संचालित 40 किलोवाट के सोलर पैनल की 40 बैटरीयां कमरा नंबर 9 से चोरी हो गई। बाहर की तरफ लगी खिड़की तोड़कर अज्ञात लोग बैटरीयों को चोरी कर ले गए हैं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की। मामले में कार्रवाई करते हुए कोटकासिम पुलिस ने बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तिजारा के बेरला के रहने वाले इरशाद पुत्र शफी मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से कुछ बैटरियां भी बरामद की है। पुलिस आरोपी से बैटरियों को खरीदने वाले कबाड़ी के बारे में भी कड़ाई से पूछताछ कर रही है वहीं इसके साथ साथ ही इस मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की पूछताछ करते हुए उनकी तलाश भी कर रही है।