शमशान में पिछले 40 सालों से व्याप्त अतिक्रमण, सरपंच ने हटाया
मुंडावर (देवराज मीना) मुंडावर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जसाई में शमशान भूमि पर व्याप्त अतिक्रमण को गुरुवार को सरपंच के नेतृत्व में हटा दिया गया। सरपंच वीरू शर्मा ने बताया कि शमशान पर कुछ ग्रामीणों की ओर से कुड़ी व ईंधन डालकर पिछले 40 सालों से अतिक्रमण कर रखा था। इस पर सरपंच ने गुरुवार को जेसीबी की सहायता से शमशान व्याप्त अतिक्रमण को हटाकर शमशान को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया। अतिक्रमण हटाने के बाद शमशान साफ सुथरा दिखाई दिया। 40 साल का बना अतिक्रमण हटाने पर ग्रामीणों ने सरपंच के साहस की तारीफ की। इस पर सरपंच ने बताया कि शमशान में भरपूर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। साथ में अतिरिक्त मैदान पर खेल मैदान बनाने पर ग्राम पंचायत एवं गांव के प्रबुद्ध लोगों से भी चर्चा की जाएगी। इस मौके पर शेर सिंह चौधरी, पूर्व सरपंच रामकुमार, राजेंद्र गुप्ता, डॉ. फूल सिंह, लीलाराम, राजेंद्र मास्टर, जगदीश, रामानंद, शुभराम हवलदार, विजेंद्र, पंच रामनारायण, कप्तानसिंह, रुड़ाराम सैन, नरेंद्र, कर्मवीर सेन, संजय, अमरसिंह, जयदयाल, कुलदीप आदि मौजूद रहे।अतिक्रमण हटाते हुए सरपंच वीरू शर्मा एवं अन्य ग्रामीण