भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेई ने की जनसुनवाई

Jul 19, 2024 - 18:23
 0
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेई ने की जनसुनवाई

तिजारा के जैन मैरिज होम नसिया जी में अपराधों के नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को लेकर भिवाड़ी पुलिस कप्तान सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेई ने जनता से सीधे संवाद किया। क्षेत्र में अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कप्तान ने सीधे तौर पर जनता से रूबरू होकर परेशानियों के बारे में जानकारी ली। यह पहला मौका है जब किसी पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता से सीधा संवाद किया गया हो। इस मौके पर क्षेत्र के सभी सरपंच साहेबान, जनप्रतिनिधियों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने इस जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपने क्षेत्र की समस्याओं को पुलिस कप्तान के सामने रखकर समाधान करने की मांग की एवं क्षेत्र को अपराध मुक्त करने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में मुख्य रूप से तिजारा कस्बे में जाम लगने, जैरौली व भिंडूसी में पुलिस चौकी खुलवाने एवं पलासली और गोठड़ा चौकी पर अतिरिक्त जाब्ता लगाए जाने को लेकर ध्यान आकर्षित किया गया। इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान जेपी यादव, इसरोदा सरपंच रतिराम यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष दिनेश खांबरा, शाहबाद सरपंच रामनिवास यादव, राईखेड़ा सरपंच विक्रम यादव, सैनी समाज प्रधान कृष्ण सैनी, पुलिस मित्र सखी सलोना यादव, खुर्शीद खान, हाकम खान, जुबेर खान, प्रधानाध्यापक सुभाष सैनी, पत्रकार पवन अग्रवाल, मुकेश शर्मा, झब्बु राम, हरि नारायण शर्मा, संजय बंसल, महावीर प्रसाद सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे, मंच संचालन आचार्य यशपाल सैनी ने किया।

  • मुकेश कुमार 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................