गिवअप अभियान जारी रहेगा 31 जनवरी 2025: सक्षम व्यक्तियों को हटाने होंगे योजना से नाम, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल सक्षम परिवारों को खुद के नाम हटवाने के लिए गिवअप अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत 31 जनवरी 2025 तक जो भी सक्षम व्यक्ति अपने नाम नहीं हटवाते है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने बताया की अभियान का उद्देश्य अपात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना है।
खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम व्यक्ति जैसे- आयकर दाता, चौपहिया वाहन धारक, सरकारी व अर्द्धसरकारी कर्मचारी व अन्य सक्षम व्यक्ति अपने क्षेत्र के उचित मूल्य दुकानदार के पास जाकर निर्धारित फॉर्म भरकर योजना से अपना नाम हटवा सकते है। जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। इसके बाद जांच में अपात्र मिलने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। उनके द्वारा लिए गए राशन की बाजार दर के साथ वसूली होगी। वहीं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी। अभियान को लेकर आवेदन प्रपत्र राशन डीलरों को उपलब्ध कराया गया है। सिलेण्डर अनुदान योजना में अब 10 दिसम्बर तक होगी आईडी मैपिंग रसोई गैस सिलेण्डर अनुदान योजना में 450 रुपए सिलेण्डर के लिए एलपीजी आईडी मैपिंग की अवधि 10 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई हैं। एलपीजी आईडी मैपिंग के लिए राशन डीलर के पास पॉस मशीन के जरिये पात्र परिवार के सभी सदस्यों की सीडिंग, ई-केवाईसी और सभी एलपीजी आईडी की सीडिंग करानी होगी।