भाग संख्या 215 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरडी नारायणपुर में क्लस्टर कैंप का आयोजन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)_
धामेडा रोड पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरडी नारायणपुर में क्लस्टर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 17 प्लस आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए भाग संख्या 215 बूथ लेवल अधिकारी डॉ भीम सिंह जाट ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नवीन मतदाता पंजीयन के संबंध में वर्ष में चार अर्हता दिनांक 1 जनवरी 1 अप्रैल 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है अर्हता दिनांक तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले आवेदक अपना आवेदन ऑफ़लाइन /ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही आयोग द्वारा 17 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों के लिए अग्रिम आवेदन की व्यवस्था भी की गई है जो इन अर्हता दिनांक को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर स्वत: पंजीकृत हो जाएंगे आज विद्यालय में क्लस्टर कैंप के माध्यम से 17 प्लस के विद्यार्थियों के नाम जोड़े गए तथा विद्यार्थियों से कहा गया कि आपके परिवार के आसपास अन्य जो 17 प्लस के हो गए हैं उनको नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करना है तथा स्टाफ व ग्राम वासियों को भी 17 प्लस आयु पूर्ण करने वाले लोगों के नाम जुड़वाने के लिए कहा गया इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य धूडाराम यादव प्रधानाचार्य चरणजीत सिंह तथा स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।