अज्ञात कारणों के चलते हुए लगाई युवक ने फांसी
अलवर उद्योग नगर थाना क्षेत्र खेड़ली सैय्यद गांव के 20 साल के युवक ने महंगे मोबाइल के चक्कर में आकर जान दे दी। फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर 18 हजार रुपए का मोबाइल खरीद लिया। किस्त जमा नहीं होने पर कंपनी के कर्मचारियों ने मोहल्ले में आकर प्रताड़ित किया। जिसके कारण तनाव में आकर युवक ने शनिवार रात को घर के कमरे में फंदा लगा सुसाइड कर लिया। मृतक मात-पिता का इकलौता बेटा था। पिता मैकेनिक हैं। मिस्त्री का काम करते हैं। मृतक की आधार कार्ड के अनुसार उम्र 20 साल है। परिवार के लोगों के अनुसार उम्र 17 साल है। मृतक के परिवार के व्यक्ति सूरजभान ने बताया कि सुरेश जाटव के 20 साल के बेटे ने रेड-मी कंपनी का 18 हजार रुपए का मोबाइल किस्त पर लिया था। जिसकी 15 से अधिक किस्त थी। इसी महीने मोबाइल की आखिरी किस्त के 1980 रुपए जमा कराने थे। लेकिन वह जमा नहीं करा पाया। तीन घंटे पहले कंपनी के कर्मचारी उसके घर आए थे। मोहल्ले में खड़े होकर उसको डांटा था।
इस कारण किशोर तनाव में आ गया। जब किस्त जमा नहीं कराने काच परिवार व मोहल्ले के लोगों को पता चला तो अधिक तनाव में आ गया। फिर कमरे में जाकर रात करीब 8 बजे सुसाइड कर लिया। जब परिवार के लोग आए तो कमरे में फंदे पर लटका मिला।परिवार के लोगों ने बताया कि यश जाटव इसी साल 10वीं में फेल हो गया था। पहले तो परिवार के लोगों को लगा कि फेल होने के कारण तनाव में आकर सुसाइड किया होगा। लेकिन बाद में उनको मोबाइल की कहानी का पता लगा। इससे पहले परिवार के लोगो को फाइनेंस पर मोबाइल लेने का भी पता नहीं चला था परिवार के लोगों ने बताया कि यश ने एच डी बी फाइनेंस कंपनी से मोबाइल का लोन लिया था। उसकी केवल 1980 रुपए रुपए की किस्त बची थी। वह समय पर नहीं पहुंची। इसके बाद कंपनी के कर्मचारी 21 जुलाई की शाम कोउसके घर आए थे। यहां मोहल्ले के लोगों के सामने कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि मोबाइल की किस्त नहीं जमा करा रहा। इसके अलावा धमकी भी दी थी कि पैसे नहीं दिए तो आगे कार्यवाही होगी।
- अनिल गुप्ता