गोविंदगढ़ ब्लॉक में विगत 5 साल में शिक्षा विभाग में भर्ती हुए कर्मचारियों का शुरू हुआ वेरीफिकेशन
गोविन्दगढ़, अलवर
गोविंदगढ़ ब्लॉक में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विगत 5 वर्षों में भर्ती किए गए राज्य कर्मचारियों के संदर्भ में कमेटी गठित कर जांच प्रारंभ की गई। जिसमें कर्मचारियों के शैक्षणिक दस्तावेज और आवेदन पत्र, फोटो ,हस्ताक्षर की जांच होगी जो कर्मचारी संदिग्ध पाए जाएंगे इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जाएगी।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय गोविंदगढ़ में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया जिसमें दो सदस्य प्रधानाचार्य ,एक प्रशासनिक/ अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी एवं एक व्याख्याता, शारीरिक शिक्षक को शामिल किया गया है । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय विगत पांच वर्षों में लगे शिक्षकों का जमाना देखने को मिल रहा था और सभी शिक्षक अपने-अपने दस्तावेजों को लेकर वहां पहुंच रहे थे।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अकबर खान ने बताया कि 5 वर्षों में माध्यमिक शिक्षा में नियुक्ति प्रदान किए गए कर्मचारियों की शैक्षणिक पात्रता के दस्तावेज एवं आवेदन के समय प्रस्तुत आवेदन पत्र, फोटो, हस्ताक्षर इत्यादि की भली भांति जांच की जा रही है जिसकी जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भिजवाई जाएगी।