भर्तहरी धाम पर चैन स्नैचिंग, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे
अलवर, राजस्थान
अलवर जिले के मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के इंदौक गांव स्थित भर्तृहरि धाम मंदिर में इन दिनों चैन स्केचिंग गिरोह सक्रिय हो गया है। वही मंगलवार को चोरों ने मंदिर में दर्शन करने आई एक महिला के गले से सोने की चैन तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया । गिरोह में महिला-पुरुष शामिल हैं। वही पीड़ित महिला ने पुलिस चौकी भर्तहरी में रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस भर्तहरी धाम मंदिर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अलवर काला कुआं निवासी महिला लक्ष्मी ने बताया कि वे परिवार के साथ भर्तृहरि धाम गए थे। वहां दर्शन करने के बाद वापस निकलते समय भीड़ में एक महिला ने गले से सोने की चेन तोड़ ली। उस वक्त एक अन्य व्यक्ति उसके चेहरे के आगे हाथ कर लिया। चेन तोड़ने के बाद तुरंत फरार हो गए। आसपास तलाश करने पर कुछ पता नहीं चला। लेकिन थोड़ी देर पहले भीड़ में पास आई महिला के बारे में आभास हो गया कि उसने ही चेन तोड़ी है। इसकी रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है। लेकिन चोरों का पता नहीं चला है। महिला ने बताया कि करीब पचास हजार रुपए कीमत की चेन थी। चेन स्नेचिंग की घटना की सूचना पर मंदिर परिसर में पुलिस ने मौक़ा मुआयना किया।
- अनिल गुप्ता