गोविंदगढ़ पुलिस ने साइबर ठग को पकड़ा: मोबाइल जब्त, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता था ठगी
गोविन्दगढ़ के छज्जू का बास में दबिश देकर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल करने की धमकी देकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है।
थानाधिकारी नेकीराम ने बताया-ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन, फ्रॉड के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिसमें गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने साइबर ठग मनीष खां (20) निवासी छज्जू का बास गोविन्दगढ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोबाइल जब्त किया है। आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर सैक्सटार्शन की वीडियों वायरल करने की धमकी देकर लोगों से ठगी करता था।