लाखों रुपए खर्च के बावजूद कस्बे की सफाई व्यवस्था ठप्प नाले नालियां कचरे एवं गंदगी से अटे। दुकानों में पानी भर जाने से हुआ भारी नुक्सान। व्यापारियों में आक्रोश

राजगढ़ (अलवर)
कस्बे में सफाई व्यवस्था चरमराने से नाले नालियों में भारी गंदगी कचरा जमा है जिससे हल्की बरसात होने से ही सड़कें दरिया बन गई और दुकानों में पानी बरसात एवं गंदे नाले का पानी भर गया। जिससे दुकानों में रखा सामान खराब हो गया। वहीं दूसरी ओर आमजन और वाहनों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दुकानदारों ने बताया कि नगरपालिका द्वारा अखबारों में सूचना नाले नालियों की सफाई हेतु टेंडर सूचना प्रकाशित करने के बावजूद नाले नालियों की सफाई नहीं की गई। तथा सफाई के नाम पर लाखों का कागजों में खर्च बताने का मामला प्रकाश में आया है। दुकानदारों ने बताया कि इस समय कस्बे का कोई धणी धोरी नहीं है?
- अनिल गुप्ता






