जिला पुलिस ने सामूहिक कार्यवाही करते हुए 5 वारंटियों को किया गिरफ्तार
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार डीडवाना कुचामन पुलिस द्वारा एरिया डोमिनेशन के तहत चलाए गए एक दिवसीय विशेष अभियान में जिला पुलिस के 133 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की 32 टीमों द्वारा घुमंतू व्यक्तियों के 114 डेरो को चेक किया गया। अभियान के दौरान इंसदादी कार्रवाई के तहत 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें पांच वारंटी व एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान बिना कागजात पाए जाने वाले 12 दुपहिया वाहनों व एक बोलेरो को जप्त किया गया। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार जिले के सभी थानों से 32 टीमों का गठन किया जाकर घुमंतू व्यक्तियों के डेरों को चैक किया गया। डेरा चैकिंग के दौरान 12 दुपहिया वाहन मिले, जिनके कागजात नही होने पर धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त किया गया तथा इंसदादी कार्यवाही के तहत 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। अभियान के दौरान 5 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया जिनमें अरुण कुमार पुत्र बाबूलाल जाति रेगर निवासी नावां, रमेश पुत्र भेरूराम जाति नायक निवासी नावां, गोविन्द पुत्र बुदाराम जाति जाट निवासी लोहराणा, कानाराम पुत्र मंगलाराम जाति जाट उम्र 36 साल निवासी चोसला, सुखाराम पुत्र जगदीश प्रसाद जाति मेघवाल निवासी दानपुरा को गिरफ्तार किया है। संपूर्ण कार्यवाही में जिला पुलिस डीडवाना कुचामन का सामूहिक सहयोग रहा।