दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर सिरमौर के पास ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार कार, ड्राइवर की मौत कंपनी की जीएम हुई घायल, अलवर रैफर

गोविन्दगढ/ अलवर
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर सिरमौर के पास तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुस गई घटना में ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि निजी कंपनी की जीएम घायल हो गई जिसका अलवर के निजी चिकित्सालय उपचार जारी है
हेड कांस्टेबल रमेश चंद (नसवारी चौकी) ने बताया हमे सूचना मिली कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर सुबह लगभग पौने 6 बजे कार व ट्रक की टक्कर हो गई, मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार ट्रक में पीछे से घुसी हुई है, कार और ट्रक को साइड में करवाया, हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गया।
घायल महिला प्रतिमा दुबे उम्र 24 वर्ष पत्नी अजय दुबे (रतलाम) एवं मृतक सुरेश उम्र 28 साल पुत्र लालजी (सलेली, रतलाम, MP) का शव गाड़ी से बाहर निकाल कर बडौदामेव CHC लाया गया, वही निजी कम्पनी की GM महिला प्रतिमा को घायल अवस्था मे अलवर रेफर कर दिया, शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
सूचना पर गोविंदगढ़ पहुंचे मृतक के भाई दलसिंह ने बताया कि सुरेश कल शाम को को रतलाम से दिल्ली, SMO Ferro Alloys PVT LTD कंपनी रतलाम के किसी काम से कंपनी की जीएम के साथ निकले थे, गोविन्दगढ़ पुलिस से इनके एक्सीडेंट की सूचना हमें मिली।






